खबरवाणी
भोपाली मार्ग का विधायक ने किया भूमि पूजन
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी। अंबा माई मंदिर से भोपाली तक बनने वाले मार्ग का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा विधिवत रूप से किया गया। यह मार्ग लगभग 2 किलोमीटर लंबा होगा, जिसकी कुल स्वीकृत लागत 4 करोड़ 83 लाख बताई गई है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही धार्मिक व पर्यटन दृष्टि से भी छोटा महादेव भोपाली तक पहुंच आसान होगी। लंबे समय से इस मार्ग की मांग की जा रही थी, जो अब पूर्ण होने जा रही है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण किया जाएगा। ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण की स्वीकृति पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।





