खबरवाणी
शासकीय आईटीआई के लिए ससाबड़ मे भूमि का हुआ चयन
आमला। शासन द्वारा आमला विधानसभा क्षेत्र में एक नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए जमीन चिह्नित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इस आलोक में तहसीलदार शर्तुघन चौहान के निदेशानुसार राजस्व निरीक्षक सुनील वसूले हलका पटवारी कमलेश जैसवाल व राजस्व कर्मचारीयो ने आमला पंखा सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम ससाबड़ के समीप स्थित सरकारी खेल मैदान के पीछे 02 एकड़ जमीन को चिह्नित किया. इस दौरान ग्रामीण भी उपस्थित थे. पंचायत से सलाह मशविरा कर कुल 02 एकड़ जमीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के लिए चिह्नित किया गया. नागरिक अमित शर्मा ने बताया शहर मे आई टी आई की स्वीकृति से छात्रों के भविष्य उज्ज्वल होगे पहले छात्रों को बैतूल भोपाल इंदौर जाकर आई टी आई मे प्रवेश लेना पड़ता था आई टी आई स्वीकृत होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी विधानसभा मे आईटीआई भवन स्वीकृति नागरिकों ने शासन का आभार माना है लोगो का कहा कि नागरिकों के अथक प्रयास से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण हो जाने से साधारण परिवार ग्रामीण शिक्षित युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर विधायक योगेश पंडागरे
ने दूरभाष पर कहा कि इस बार का कार्यकाल महत्वपूर्ण है. तकनीकी शिक्षा के अभाव में यहां युवाओं को रोजगार मिलने में काफी कठिनाई होती है. इसलिए बहुत दिनों से मेरा प्रयास था कि विधानसभा क्षेत्र में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुले. शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा. आने वाले समय में इसे पॉलिटेक्निक में विस्तारित किया जायेगा. बताया कि उसी के बगल में स्टेडियम के लिए भी जमीन चिह्नित कर भेजा गया है. केवल सरकार के आदेश की प्रतिक्षा है. मौके पर राजस्व कर्मचारी सुनील वसूले कमलेश जैसवाल फारेस्ट डिपटी रेंजर योगेश साहू,पत्रकारो सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।





