Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चुनालोमा निवासी हेमंत गोहे मौत मामला : मारपीट, कैद रखनेऔर साजिश के गंभीर आरोप

By
On:

खबरवाणी

चुनालोमा निवासी हेमंत गोहे मौत मामला : मारपीट, कैद रखनेऔर साजिश के गंभीर आरोप

बैतूल। चुनालोमा (चारढाना) निवासी युवक हेमंत गोहे की संदिग्ध मौत के मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। प्रारंभ में सामान्य मृत्यु बताया गया यह मामला अब मारपीट, कैद, मजदूर शोषण और साजिशन शव को भेजने जैसे गंभीर आरोपों में तब्दील हो गया है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बैतूल पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार हेमंत गोहे रोज़गार की तलाश में लगभग चार माह पूर्व महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) गया था, जहां वह ठेकेदार रतन सालवे के यहां टेंट एवं डेकोरेशन का काम कर रहा था। 15 दिसंबर 2025 को अचानक परिजनों को सूचना दी गई कि हेमंत की हालत गंभीर है और उसे निजी एम्बुलेंस से बैतूल लाया जा रहा है। एम्बुलेंस में मौजूद उसके साथियों ने परिजनों को बताया कि वह जीवित है, ऑक्सीजन पर है और अचेत अवस्था में है।
परिजनों को संदेह हुआ तो उन्होंने वीडियो कॉल पर हेमंत को दिखाने को कहा। वीडियो कॉल में साफ नजर आया कि हेमंत को ऑक्सीजन नहीं लगी थी और उसकी हालत बेहद गंभीर थी। कुछ देर बाद साथियों ने स्वीकार किया कि रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को बैतूल जिला अस्पताल बुलवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
परिजनों का कहना है कि हेमंत से कुछ दिन पहले ही मोबाइल पर बात हुई थी, जिसमें उसने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था। अचानक हुई मौत से परिजन गहरे संदेह में आ गए। वे शिकायत लेकर बैतूल कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उन्हें नहीं दी गई और बताया गया कि रिपोर्ट संभाजीनगर भेज दी गई है।
मामले में नया मोड़ तब आया जब हेमंत के साथ काम करने वाले एक अन्य मजदूर ने खुलासा किया कि मौत से कुछ दिन पहले हेमंत के साथ मारपीट की गई थी और उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया था। उसके अनुसार हेमंत की मौत महाराष्ट्र में ही हो चुकी थी और शव को निजी एम्बुलेंस से मध्यप्रदेश भेजा गया।
यह भी सामने आया है कि उक्त ठेकेदार के यहां काम करने वाले मध्यप्रदेश के कई मजदूरों के साथ पहले भी मारपीट और वेतन न देने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और हेमंत गोहे को न्याय दिलाने की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News