खबरवाणी
सांडिया के आसपास खेतों सें हो रहे मोटर पंप, केबल,स्टार्टर चोरी
किसानो ने थाने में सौपा आवेदन
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम सांडिया के आसपास स्थित खेतो में लगे किसानो के मोटर पंप, केबल,
स्टार्टर एवं पाईप चोरी की घटनाए लगातार हो रही है। चोरी की घटनाओ से परेशान किसानो ने शुक्रवार को सांडिया के सरपंच यादोराव बर्डे के साथ मुलताई थाना पहुंचकर थाना प्रभारी कों आवेदन सौपकर कार्रवाई की मांग की है। किसानो का कहना है ग्राम साँडिया मे बीते कई दिनो सें उनके खेतों से रात्रि में मोटर पंप केबल,स्टार्टर, पाईप अन्य सामान चोरी हो रहा है। चोरो नें ग्राम पंचायत सांडिया की नल जल योजना में लगे करीब 300 फुट केबल चोरी कर ले गए,सरपंच यादोराव बर्डे नें कहा कि पुलिस का रात्रि गश्त बढ़ाई जाना चाहिए जिससे चोरियों की घटनाओ पर रोक लग सके। थाना प्रभारी ने किसानो को रात्रि गश्त बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है।





