खबरवाणी
छिंदखेड़ा में हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन
मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम छिंदखेड़ा में शुक्रवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए देवराज लोखंडे ने कहा हम भारतीय हैं हमे अपनी संस्कृति पर गर्व है कि जिसके सामने विदेशी भी माथा टेकते हैं। पाश्चात्य संस्कृति से जुड़कर हम अपने संस्कार खोते जा रहे हैं चाह रखो तो सिर्फ देश के प्रति अपने सभ्य संस्कृति के प्रति नव युवकों को वेशभूषा भजन भोजन हमें अपनी संस्कृति के अनुसार करना होगा सकल हिंदू समाज को संगठित और एक रहना होगा जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई जागो तो एक बार हिंदू जागो तो अगर देश में कोई प्राचीन सभ्यता है तो वह सनातन धर्म की सभ्यता सनातन था है और रहेगा सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता. हिंदू सम्मेलन मासोद खंड के छिंदखेडा व खेड़ीकोर्ट मंडल पर हिंदू सम्मेलन किया गऐ जिसमे सकल हिंदू समाज के बच्चे बुजुर्ग व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.कार्यक्रम की शुरुआत गौ पूजन के साथ , कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भारतीय सेना के जवान भारत माता राम सीता हनुमान की झांकी आकर्षण रही
हिंदू सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि देवराज लोखंडे, मातृशक्ति माधुरी सांबले , वंदना ताई लोखंडे, एवं मिठ्ठू मानकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से सम्मेलन की शुरुआत की
नारी शक्ति को संबोधित करते हुए माधुरी साबले द्वारा पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन भारतीय संस्कृति को बनाए रखने की अपील पांच परिवर्तन के पंचतत्व कुटुंब प्रबोधन स्व का बोध नागरिक शिष्टाचार समरसता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा कर समाज को नई दिशा देकर नहीं क्रांति लाने की अपील की। हिंदू सम्मेलन को देखते हुए ग्राम में ध्वज पताका एवं रंगोली से सजाया गया।कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती एवं समरसता भोज के साथ व छात्र-छात्राओं के सम्मान करते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ हुआ





