खबरवाणी
दुनावा समूह में शराब MRP से 40% महंगी
नियमों की उड़ रही धज्जियां, आबकारी विभाग मौन
दुनावा | बैतूल
दुनावा समूह में संचालित शराब ठेकों पर खुलेआम अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि देशी व विदेशी शराब निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से लगभग 40 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेची जा रही है। नियमों के अनुसार MRP से अधिक मूल्य वसूलना अपराध की श्रेणी में आता है, इसके बावजूद ठेकेदार बेखौफ नजर आ रहे हैं।
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकतर ठेकों पर रेट लिस्ट या तो लगाई ही नहीं गई है, और जहां लगाई गई है वहां उसका पालन नहीं किया जा रहा। तय कीमत पर शराब मांगने पर ग्राहकों से बहस की जाती है, कई बार शराब देने से भी इनकार कर दिया जाता है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस संबंध में कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई कागजों तक सीमित रह गई है। निरीक्षण के नाम पर औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे ठेकेदारों के हौसले और बढ़ गए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी का पक्ष
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यदि कहीं भी MRP से अधिक दर पर शराब बिकने की पुष्टि होती है, तो संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध निश्चित रूप से जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा निरीक्षण कर शिकायतों की जांच कराई जाएगी।
MRP से अधिक दाम वसूले जाने के कारण क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा मिलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। इसका सीधा असर गरीब परिवारों, महिलाओं एवं युवाओं पर पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब ठेकों पर औचक निरीक्षण कर MRP से अधिक वसूली करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा प्रत्येक शराब दुकान पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराई जाए।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन अपने आश्वासन को जमीन पर उतार पाएगा, या फिर दुनावा समूह में शराब की यह महंगी बिक्री यूं ही जारी रहेगी।






