Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर,

By
On:

खबरवाणी

कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर,

अनुसुचित जाति एवं जन जाति की छात्राओ के बीच सुश्री चारू व्यास न्यायधीश की उपस्थिति में किया गया

आयोजनः-

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर आमला में विधिक कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में माननीय सुश्री चारू व्यास, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ट खंड आमला द्वारा छात्राओ, एवं शिक्षकगण को मोटरयान, अधिनियम, पास्को अधिनियम, बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम, और घरेलू हिसां एवं एस.टी. एवं एस.सी महिलाँओ का सरंक्षण अधिनियम से संबंधित कानूनों की जानकारी प्रदाय की और आगे बताया कि कानूनी साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है, जब लोग अपने अधिकारो और कर्तव्य को समझगे तभी वे अन्याय और गलत व्यव्हार के खिलाफ खड़े होने में सक्षम होगे। जागरूकता ही उन्हे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन और दहेज जैसे अत्याचारो से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। उक्त कानूनी जानकारी देकर अवगत कराया गया उक्त कार्यकम में उपस्थित लोगो को लाभावित किया गया। शिविर में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य धनराज बंसतपुरे एवं शिक्षकगण, अधिक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारी आदिगण उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News