Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

By
On:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान के साथ बड़ा हादसा होते होते बच गया। एयर इंडिया के Airbus A350 विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान के इंजन में एक कार्गो कंटेनर फंस गया था, जिससे इंजन को भारी नुकसान पहुंचा।

घने कोहरे में टैक्सी करते वक्त हुआ हादसा

एयर इंडिया के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब विमान घने कोहरे के बीच रनवे पर टैक्सी कर रहा था। दृश्यता बेहद कम थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर चुका था और एप्रन की ओर बढ़ रहा था, तभी यह अनहोनी सामने आई। घटना सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट की बताई जा रही है।

कैसे इंजन में घुसा कंटेनर

मीडिया रिपोर्ट्स और ANI की जानकारी के अनुसार, टर्मिनल 3 के बैगेज मेकअप एरिया में एक BWFS टग कंटेनरों को ले जा रहा था। इसी दौरान टैक्सीवे N और N4 के जंक्शन पर एक कंटेनर टग से गिरकर रनवे पर आ गया। उसी वक्त एयर इंडिया का A350 विमान वहां से गुजर रहा था और वह कंटेनर सीधे विमान के इंजन नंबर 2 से टकरा गया, जिससे इंजन को गंभीर नुकसान हुआ।

न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को लौटना पड़ा

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट AI101 दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन ईरान के एयरस्पेस के अचानक बंद होने की वजह से विमान को बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद जब विमान टैक्सी कर रहा था, तभी यह कंटेनर इंजन में घुस गया।

यात्रियों की जान बची, बड़ा नुकसान टला

इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई, जो कि सबसे राहत की बात है। अगर यह हादसा टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान होता, तो स्थिति कहीं ज्यादा गंभीर हो सकती थी। इंजन में फंसे मेटल के टुकड़ों को हटाने के बाद विमान को स्टैंड नंबर 244 पर पार्क कर दिया गया।

DGCA कर रहा है जांच

इस पूरे मामले की जांच अब DGCA यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन कर रहा है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कंटेनर रनवे तक कैसे पहुंचा और सुरक्षा में कहां चूक हुई। एयरपोर्ट अथॉरिटी और ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

Read Also:कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एयरपोर्ट की ग्राउंड सेफ्टी और कोहरे में संचालन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे हादसों को बेहद गंभीर माना जाता है। हालांकि समय रहते हालात संभाल लिए गए और एक बड़ा विमान हादसा टल गया। अब सबकी नजर DGCA की रिपोर्ट पर टिकी है, जो इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News