Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Realme 10000mAh Battery Phone: खुशखबरी रियलमी यूजर्स के लिए

By
On:

Realme 10000mAh Battery Phone: अगर आप बार बार फोन चार्ज करने से परेशान हैं, तो रियलमी की आने वाली नई पेशकश आपके लिए बड़ी राहत बन सकती है। रियलमी भारत में जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमें 10000mAh की जबरदस्त बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 30 दिन तक चल सकता है। यही वजह है कि यह फोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है।

भारत में लॉन्च की तैयारी पूरी

लीक्स के मुताबिक रियलमी का यह दमदार बैटरी वाला फोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स से सर्टिफिकेशन हासिल कर चुका है। टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार मॉडल नंबर RMX5107 को 22 दिसंबर को BIS अप्रूवल मिला था। माना जा रहा है कि यह फोन जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संकेत साफ हैं।

30 दिन बैटरी चलने का दावा

रियलमी के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग फ्रांसिस वोंग ने खुद इस फोन की बैटरी को लेकर बड़ा इशारा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि 30 दिन से ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी फोन में 3 प्रतिशत बैटरी बची हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह लॉन्च तक फोन को चार्ज नहीं करेंगे, ताकि इसकी बैटरी क्षमता सबके सामने आ सके।

मोटी नहीं होगी बॉडी, डिजाइन रहेगा स्लिम

10000mAh बैटरी सुनते ही लोगों को भारी और मोटे फोन का ख्याल आता है, लेकिन रियलमी ने इस पर भी ध्यान दिया है। कंपनी के अनुसार फोन की मोटाई करीब 8.5mm होगी और वजन 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा रहेगा। इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का डिजाइन बैलेंस्ड और हाथ में पकड़ने लायक बताया जा रहा है।

नई बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

इस फोन में अल्ट्रा हाई सिलिकॉन कंटेंट एनोड बैटरी दी जाएगी, जिसमें 10 प्रतिशत सिलिकॉन का इस्तेमाल होगा। रियलमी का दावा है कि इसकी एनर्जी डेंसिटी 887Wh प्रति लीटर है, जो मौजूदा बैटरियों से ज्यादा पावरफुल मानी जा रही है।

मिनी डायमंड आर्किटेक्चर क्या है

इतनी बड़ी बैटरी फिट करने के लिए रियलमी ने मिनी डायमंड आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है। इसके तहत फोन का मेनबोर्ड सिर्फ 23.4mm चौड़ा होगा, जिसे कंपनी दुनिया का सबसे पतला मेनबोर्ड बता रही है।

किस सीरीज में आएगा यह फोन

लीक्स की मानें तो यह फोन रियलमी की P सीरीज का हिस्सा हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह मिड रेंज सेगमेंट में आएगा और भारत में 10000mAh बैटरी वाला पहला फोन बन सकता है।

Read Also:कॉमनवेल्थ देशों के स्पीकर्स सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

क्या बदल देगा स्मार्टफोन मार्केट

अगर रियलमी यह फोन तय समय पर लॉन्च करती है, तो बैटरी बैकअप के मामले में यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में गेम चेंजर साबित हो सकता है। लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले यूजर्स के लिए यह फोन किसी सपने से कम नहीं होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News