Share Market Holiday Today: आज 15 जनवरी 2026, गुरुवार को देश के शेयर बाजार निवेशकों के लिए बंद हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं हो रही है। सुबह से ही निवेशकों के बीच इसे लेकर कन्फ्यूजन था, क्योंकि पहले इसे सिर्फ सेटलमेंट हॉलिडे बताया गया था। बाद में एक्सचेंज की तरफ से साफ कर दिया गया कि आज पूरे दिन सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा।
15 जनवरी को बाजार बंद रहने की असली वजह
आज महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव यानी बीएमसी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। चूंकि शेयर बाजार का मुख्यालय और क्लियरिंग बैंक मुंबई में स्थित हैं, इसलिए मतदान और प्रशासनिक कामकाज को सुचारू रखने के लिए आज बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया। इसी कारण NSE और BSE दोनों में आज छुट्टी है।
किन किन सेगमेंट में नहीं होगी ट्रेडिंग
आज शेयर बाजार से जुड़े लगभग सभी बड़े सेगमेंट बंद रहेंगे। इक्विटी कैश मार्केट में आज कोई खरीद बिक्री नहीं होगी। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस यानी एफ एंड ओ सेगमेंट भी पूरी तरह बंद है। इसके अलावा करेंसी मार्केट में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा। कमोडिटी बाजार की बात करें तो एमसीएक्स का सुबह वाला सेशन बंद रहेगा, लेकिन शाम का सेशन खुला रहेगा, जिसमें ट्रेडिंग की जा सकेगी।
निफ्टी एक्सपायरी पर क्या पड़ा असर
आमतौर पर हर गुरुवार को निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी होती है। लेकिन आज बाजार बंद होने की वजह से इस बार एक्सपायरी एक दिन पहले ही कर दी गई। यानी निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बुधवार 14 जनवरी 2026 को पूरी हो चुकी है। जिन निवेशकों और ट्रेडर्स ने गुरुवार की एक्सपायरी को ध्यान में रखकर रणनीति बनाई थी, उन्हें इसमें बदलाव करना पड़ा।
अगला ट्रेडिंग डे और आगे की छुट्टियां
शेयर बाजार अब अपने सामान्य समय पर शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को खुलेगा। उस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी सेगमेंट में सामान्य कारोबार होगा। जनवरी महीने की अगली बड़ी छुट्टी 26 जनवरी को पड़ेगी, जब गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे अपनी ट्रेडिंग और निवेश की प्लानिंग छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही करें।
Read Also:अमेरिका का बड़ा फैसला, 75 देशों पर वीज़ा प्रोसेसिंग बैन
निवेशकों के लिए जरूरी सलाह
जब भी बाजार में अचानक छुट्टी होती है, तो वोलैटिलिटी बढ़ने की संभावना रहती है। इसलिए ट्रेडर्स को अगले दिन बाजार खुलने पर सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के निवेशकों के लिए यह छुट्टी ज्यादा मायने नहीं रखती, लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को एक्सपायरी और सेटलमेंट डेट्स पर खास ध्यान देना जरूरी है।



