Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया को बड़ा झटका, वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल

By
On:

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के अहम ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस चोट ने न सिर्फ मौजूदा सीरीज बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भी टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है। सुंदर को यह चोट वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान लगी थी।

साइड स्ट्रेन ने बिगाड़ा खेल

वॉशिंगटन सुंदर को बाएं पसली के निचले हिस्से में साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी। यह परेशानी उन्हें गेंदबाजी करते समय महसूस हुई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आगे खेलने से रोक दिया। इसी वजह से उन्हें पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था और अब वह पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी नजर नहीं आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर मंडराया खतरा

सूत्रों के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर की रिकवरी में अभी समय लग सकता है। बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने साफ कहा है कि सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत फरवरी में होनी है और अगर चोट समय पर ठीक नहीं हुई तो उनका वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल हो सकता है। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

वडोदरा वनडे में कैसा रहा प्रदर्शन

11 जनवरी 2026 को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर ने पांच ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। बल्लेबाजी में उन्होंने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए और नाबाद लौटे। इसी मुकाबले के दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

टीम इंडिया की बढ़ती परेशानी

वॉशिंगटन सुंदर के अलावा तिलक वर्मा भी चोटिल हैं। तिलक को ग्रोइन इंजरी के चलते सर्जरी करानी पड़ी है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। लगातार खिलाड़ियों की चोटें टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

Read Also:अमेरिका का बड़ा फैसला, 75 देशों पर वीज़ा प्रोसेसिंग बैन

सुंदर की गैरमौजूदगी क्यों है भारी

वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया का भरोसेमंद ऑलराउंडर माना जाता है। वह पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं। उनकी गैरहाजिरी से टीम के संतुलन पर असर पड़ सकता है। अब सबकी नजरें उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर टिकी हैं।

अगर सुंदर समय पर फिट नहीं हो पाए तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की रणनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फैंस दुआ कर रहे हैं कि यह होनहार खिलाड़ी जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News