Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मठारदेव मेले में मकर संक्रांति पर पहुंचे श्रद्धालु

By
On:

खबरवाणी

मठारदेव मेले में मकर संक्रांति पर पहुंचे श्रद्धालु

खबरवाणी न्यूज़, रफीक

सारनी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सारनी स्थित प्रसिद्ध मठारदेव मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली। दिन के समय आसपास व दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन हेतु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
दोपहर के समय ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही, वहीं शाम होते-होते सारनी नगर सहित आसपास के स्थानीय नागरिक भी मेले का आनंद लेने पहुंचे। बच्चों, युवाओं और परिवारों की मौजूदगी से मेला परिसर में रौनक बनी रही। मेले में मनोरंजन के विभिन्न साधनो का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
मेले में पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि महंगाई के दौर का असर इस वर्ष व्यापार पर पड़ा है। नगर क्षेत्र की सार्वजनिक भीड़ अपेक्षाकृत कम रहने से पहले जैसी भारी भीड़ नजर नहीं आई, हालांकि श्रद्धालुओं की आवाजाही दिनभर बनी रही। इसके बावजूद दुकानदारों में संतोष देखने को मिला।
श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया।
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। अन्य थानों से आए पुलिस बल की सहायता से प्रवेश द्वार से लेकर शिखर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिससे मेला शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होता नजर आया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News