Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गुलामी की सोच से आजादी का आह्वान

By
On:

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य आज के युवाओं के हाथ में है और यही युवा शक्ति विकसित भारत की असली इंजन है। प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को गुलामी की मानसिकता से खुद को आजाद करना होगा। नई सोच नई दिशा और आत्मविश्वास ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाएंगे।

युवाओं पर पीएम मोदी का अटूट भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक अंदाज में कहा कि जब उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब आज के कई युवा पैदा भी नहीं हुए थे। 2014 में जब वे प्रधानमंत्री बने तब भी अधिकतर युवा बच्चे थे। इसके बावजूद उनका भरोसा युवाओं पर हमेशा कायम रहा। उन्होंने कहा कि मैं आपकी ऊर्जा से ही ऊर्जा लेता हूं और आज विकसित भारत का सपना आपके कंधों पर है। यह भरोसा दिखाता है कि सरकार युवाओं को सिर्फ सुन नहीं रही बल्कि उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी भी सौंप रही है।

2047 तक का सफर और युवाओं की भूमिका

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से लेकर 2047 तक का समय भारत और भारतीय युवाओं दोनों के लिए बेहद अहम है। युवाओं की काबिलियत ही देश की ताकत तय करेगी। अगर युवा सफल होंगे तो भारत दुनिया की ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है। यही वजह है कि सरकार हर नीति और हर योजना में युवाओं को केंद्र में रखकर काम कर रही है।

स्टार्टअप से स्पेस तक बदला भारत

पीएम मोदी ने 2014 से पहले और आज के भारत की तुलना करते हुए कहा कि पहले नीति जड़ता लालफीताशाही और मौके की कमी थी। नौकरी कारोबार या परीक्षा हर जगह रुकावटें थीं। आज स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया और आसान नियमों ने तस्वीर बदल दी है। पहले जहां 500 से भी कम स्टार्टअप थे आज हजारों युवा उद्यमी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। स्पेस सेक्टर में भी निजी कंपनियों की एंट्री से भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

संस्कृति और तकनीक से बनेगा नया भारत

प्रधानमंत्री ने ऑरेंज इकोनॉमी का जिक्र करते हुए कहा कि संस्कृति कंटेंट और क्रिएटिविटी के दम पर भारत ग्लोबल हब बन रहा है। फिल्म म्यूजिक गेमिंग डिजिटल कंटेंट और नई तकनीक युवाओं के लिए बड़े अवसर लेकर आ रही है। उन्होंने मैकॉले की शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि इसने भारतीयों में हीन भावना भरी। अब वक्त है कि युवा अपनी जड़ों पर गर्व करें और आत्मनिर्भर सोच के साथ देश को आगे बढ़ाएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News