खबरवाणी
मकर संक्रांति पर हिन्दू सम्मेलन ग्रामोत्सव व कवि सम्मेलन का आयोजन
सांईखेड़ा :- 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होगा हिन्दू सम्मेलन ग्रामोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन रात्रि कालीन 8:00 बजे होगा कवि सम्मेलन आयोजन को लेकर विगत दस दिनों से चल रही है तैयारी 14 गांव के पांच हज़ार से भी ज्यादा लोग होंगे सम्मेलन के आयोजन में शामिल समरसता के भाव से एक मुट्ठी अनाज हर गांव के हर घर से संकलन किया गया सम्मेलन में शामिल होने को लेकर 12 जनवरी को बाईक रैली निकाली गई सफल आयोजन को लेकर 14 गांव में बनाई गई हिन्दू आयोजन समिति सांईखेड़ा गांव में साप्ताहिक राम नाम जाप का नगर कीर्तन सुबह 5:00 बजे प्रति दिन निकाला जा रहा है इसी क्रम में गांव के भोला मंडल द्वारा मोरध्वज नाटक का मंचन भी आयोजन कि पूर्व संध्या पर रात्रि 8:00 बजे से किया जा रहा है मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे कलश यात्रा मठ मंदिर परिसर से निकाली जा रही है कलश यात्रा में डिंडी निकाली जाएगी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति चलित झलकियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर थाना परिसर में पहुंचेगी जहां पर कलश यात्रा का समापन किया जाएगा तत्पश्चात मंच के माध्यम से कुटुम्ब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण स्व का बोध समरसता पर प्रांत से आ रहे अधिकारीयो द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा व मंच पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रखा गया है कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की आरती होगी व भोजन प्रसादी का कार्यक्रम चलेगा शाम के समय 7:00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन हिन्दू आयोजन समिति सांईखेड़ा द्वारा किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि धर्मेंद्र सोलंकी (सबरस संचालन)बड़वानी भोपाल, मुकेश शांडिल्य(हास्य रस) हरदा, डॉक्टर प्रार्थना पंडित (गीत गजल) भोपाल, सतीश लखोटिया (हास्य व्यंग) नागपुर, अनूप धामने (गीतकार संयोजक) सांईखेड़ा भोपाल, पुष्पक देशमुख (ओजरस) प्रभात पट्टन द्वारा कविता का पाठ किया जाएगा कार्यक्रम के समापन पर सभी झाकियों भजन मंडलियों मंच पर नाटक की प्रस्तुति देने वाली मंडली व कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का मंच पर सम्मान किया जाएगा।





