खबरवाणी
आमला–सारणी के लिए सबसे कम दूरी का नया मार्ग बनाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
आमला।सारणी के बीच सबसे कम दूरी का मार्ग बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर कार्यालय बैतूल पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्राम आवरिया से ठानी होते हुए ग्राम बेलोंड तक मात्र 3 से 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की गई है। इस दौरान करीब 300 से 500 ग्रामीण और नगरवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में आमला से सारणी जाने के लिए बोरी होते हुए लगभग 35 किलोमीटर का लंबा और खतरनाक रास्ता तय करना पड़ता है, जिसमें 3 से 4 किलोमीटर लंबा खड़ा घाट मार्ग भी शामिल है। दोनों ओर गहरी खाइयों के कारण यह मार्ग बेहद जोखिम भरा है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घाट मार्ग पर बस और बड़े वाहन नहीं चल पाने से आमलावासियों और आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।प्रस्तावित आवरिया–ठानी–बेलोंड मार्ग के निर्माण से आमला से सारणी की दूरी घटकर करीब 20 किलोमीटर रह जाएगी, वहीं आवरिया, ठानी, खटगढ़ सहित अन्य गांवों की दूरी 15–16 किलोमीटर तक सीमित हो जाएगी। इससे न केवल समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि खतरनाक घाट मार्ग से भी राहत मिलेगी और बस व अन्य यात्री सेवाएं शुरू हो सकेंगी।
ज्ञापन में प्रशासन से वन विभाग, राजस्व विभाग सहित संबंधित विभागों के माध्यम से सर्वे कराकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सर्वे और प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई शीघ्र नहीं की गई तो आमला शहर सहित आवरिया, ठानी, बोचनबाड़ी, खटगढ़, बड़ी खिड़की, छोटी खिड़की और आसपास के गांवों के लोग प्रदर्शन, चक्का जाम, आंदोलन और भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रम करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।





