Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cancer Ke Lakshan: कैंसर क्या है और शरीर कैसे देता है संकेत

By
On:

Cancer Ke Lakshan: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें शरीर की कोशिकाएं बेकाबू होकर बढ़ने लगती हैं। ये खराब कोशिकाएं धीरे धीरे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं। कैंसर जिस अंग में शुरू होता है, उसी के नाम से पहचाना जाता है जैसे मुंह में हो तो ओरल कैंसर और पेट में हो तो पेट का कैंसर। जब शरीर में कैंसर पनपने लगता है, तो वह पहले ही कुछ चेतावनी संकेत देने लगता है। अगर इन संकेतों को समय रहते समझ लिया जाए, तो इलाज आसान हो सकता है और जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।

अचानक वजन घटना और हमेशा थकान रहना

अगर बिना डाइट या मेहनत के वजन तेजी से घट रहा है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। कैंसर की स्थिति में शरीर का मेटाबॉलिज्म बिगड़ जाता है और पोषण सही तरह से नहीं मिल पाता। इसके साथ ही शरीर में हर समय थकान बनी रहती है। अच्छी नींद और भरपूर खाना खाने के बाद भी कमजोरी महसूस होती है। यह संकेत शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर गड़बड़ी की ओर इशारा कर सकता है।

त्वचा में बदलाव और शरीर में गांठ का बनना

कैंसर के शुरुआती लक्षण त्वचा पर भी दिख सकते हैं। त्वचा का रंग बदलना, नया तिल उभर आना या पुराने तिल का आकार बदलना खतरे की घंटी हो सकता है। इसके अलावा शरीर के किसी भी हिस्से में अचानक गांठ या सूजन का बन जाना भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर गांठ लंबे समय तक बनी रहे और दर्द न भी हो, तब भी डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

आवाज में बदलाव और मुंह से जुड़े लक्षण

अगर आवाज भारी हो जाए, लंबे समय तक खांसी बनी रहे या बोलते समय खून आए, तो यह भी कैंसर का संकेत हो सकता है। खासकर फेफड़े और गले से जुड़े कैंसर में ऐसे लक्षण दिखते हैं। मुंह के अंदर घाव, जीभ पर सफेद या लाल धब्बे और लंबे समय तक ठीक न होने वाले छाले भी ओरल कैंसर की तरफ इशारा करते हैं।

पेशाब और पेट की आदतों में बदलाव

कैंसर का असर पाचन तंत्र और मूत्र प्रणाली पर भी पड़ता है। बार बार कब्ज या दस्त होना, मल या पेशाब के रंग में बदलाव और पेट ठीक से साफ न होना चेतावनी संकेत हो सकते हैं। अगर ये समस्याएं लंबे समय तक बनी रहें, तो जांच करवाना जरूरी है।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

किन लोगों को रहता है ज्यादा खतरा

जिन लोगों के परिवार में पहले कैंसर रहा हो, उनमें खतरा ज्यादा होता है। धूम्रपान करने वाले, प्रदूषित माहौल में रहने वाले, हार्मोन थेरेपी लेने वाले और शरीर में पोषक तत्वों की कमी वाले लोग भी जोखिम में रहते हैं। ज्यादा धूप और हानिकारक किरणों के संपर्क में आना भी कैंसर का कारण बन सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News