Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

US Visa News: अमेरिका ने एक लाख वीजा किए रद्द, दुनिया भर में मचा हड़कंप

By
On:

US Visa News: अमेरिका से वीजा को लेकर बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर स्टेट डिपार्टमेंट ने साल 2025 में करीब एक लाख वीजा रद्द कर दिए। इस फैसले का सीधा असर हजारों लोगों पर पड़ा है, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों और कामकाजी प्रोफेशनल्स की है। खास बात यह है कि इस सख्त फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर देखने को मिला है, जिससे भारत में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे युवाओं की चिंता बढ़ गई है।

8 हजार छात्र वीजा रद्द, पढ़ाई पर संकट

इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा झटका छात्रों को लगा है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 8 हजार स्टूडेंट वीजा रद्द किए गए हैं। अमेरिका में पढ़ रहे या पढ़ाई के लिए जाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह फैसला किसी सदमे से कम नहीं है। जांच के दौरान जिन छात्रों के खिलाफ ड्रग्स से जुड़े मामलों या नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिली, उनके वीजा तुरंत रद्द कर दिए गए। इससे न सिर्फ उनकी पढ़ाई रुकी है, बल्कि भविष्य की योजनाएं भी अधर में लटक गई हैं।

इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत हुई कड़ी जांच

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह कार्रवाई नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत की गई है। राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट एजेंडे के अनुसार, देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। जांच में पाया गया कि कई वीजा ऐसे लोगों को जारी किए गए थे, जो बाद में आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए। इसी वजह से 2500 से ज्यादा ऐसे वीजा भी रद्द किए गए, जिनका इस्तेमाल करने वाले लोग अमेरिका में अपराधों में लिप्त थे।

अपराध और ड्रग्स मामलों में जीरो टॉलरेंस

अमेरिकी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अमेरिका का वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक सुविधा है। जिन लोगों पर मारपीट, चोरी, शराब पीकर गाड़ी चलाने, बाल शोषण, धोखाधड़ी और ड्रग्स तस्करी जैसे आरोप थे, उनके वीजा बिना किसी नरमी के रद्द कर दिए गए। यहां तक कि लगभग 500 छात्रों के वीजा भी ड्रग्स से जुड़े मामलों में छीने गए हैं। सरकार का कहना है कि ऐसे लोगों को देश में रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल

भारत पर सबसे ज्यादा असर, वीजा प्रक्रिया हुई मुश्किल

इस सख्ती का सबसे बड़ा असर भारतीय नागरिकों पर पड़ा है। दिसंबर 2025 से अमेरिका ने H-1B और H-4 वीजा के लिए जांच और सख्त कर दी है। सोशल मीडिया गतिविधियों तक की जांच की जा रही है। कई भारतीय आवेदकों के वीजा इंटरव्यू टाल दिए गए हैं, जिससे वे महीनों से फंसे हुए हैं। नौकरीपेशा लोगों और छात्रों दोनों के लिए अमेरिका जाना अब पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News