Tata Punch Facelift To Launch: टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट को कल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही यह कार सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी लगातार सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर रही है, जिससे साफ हो गया है कि इस बार पंच को पहले से ज्यादा दमदार, स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर बनाया गया है। नए इंजन से लेकर डिजाइन और सेफ्टी तक कई बड़े बदलाव इसमें देखने को मिलेंगे।
एक्सटीरियर में मिलेगा बिल्कुल नया लुक
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट बाहर से पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी। टीजर से पता चला है कि इसमें नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। इसके साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे, जो सोलह इंच तक के हो सकते हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप के साथ लाइट बार दी जाएगी, जिससे गाड़ी की रोड प्रेजेंस और भी मजबूत हो जाएगी।
इंटीरियर में नेक्सॉन जैसी फील
केबिन की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट का इंटीरियर पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। इसमें नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जिस पर चमकता हुआ टाटा लोगो होगा। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टच पैनल दिया जाएगा, जैसा नेक्सॉन में देखने को मिलता है। इसके अलावा ब्लू और ग्रे थीम वाली सीट्स और नया सात इंच का ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा, जो केबिन को मॉडर्न टच देगा।
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर खास जोर
टाटा ने इस बार सेफ्टी के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नई पंच फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। ऊंचे वेरिएंट्स में तीन सौ साठ डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। टेक्नोलॉजी की बात करें तो बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स भी मिलेंगे।
अब टर्बो पेट्रोल इंजन का दम
टाटा पंच फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा बदलाव इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने टीजर के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि अभी पावर और टॉर्क के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन इतना तय है कि इससे गाड़ी की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी। यह इंजन उन ग्राहकों को खास पसंद आएगा जो पावर के साथ माइलेज भी चाहते हैं।
Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल
नए रंगों में दिखेगी पंच की नई पहचान
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट इस बार कुल छह नए रंगों में पेश की जाएगी। इनमें स्यानटैफिक, कैरामेल, बंगाल रूज, डेटोना ग्रे, कूर्ग क्लाउड्स और प्रिस्टीन व्हाइट शामिल हैं। टीजर में फिलहाल ब्लू और व्हाइट ड्यूल टोन कलर ही दिखाए गए हैं। कुल मिलाकर नई टाटा पंच फेसलिफ्ट अपने नए लुक, दमदार फीचर्स और टर्बो इंजन के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।





