खबरवाणी
मासोद मे कलश यात्रा के साथ हुआ 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम मासोद में गायत्री मंदिर समिति द्वारा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् पवन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया गया। कथा शुभारंभ अवसर पर सुसज्जित पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। तीन दिवसीय 5 कुंडीय महायज्ञ के तहत सोमवार को कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। शाम 7 से 10 बजे तक संगीत मय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। समिति के श्रीराम पटवारी ने बताया कि मंगलवार को देव पूजा महायज्ञ पुराण कथा एवं शाम में दीप यज्ञ किया जाएगा। बुधवार को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।





