खबरवाणी
युवा दिवस पर पीएमश्री कन्या शाला में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
मुलताई। स्वामी विवेकानंद जी की जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को नगर के पीएमश्री कन्या शाला में सूर्य नमस्कार एवं योग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर, एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार डॉं संजय बरैया, नायबतहसीलदार, बीईओ, बीआरसी, गायत्री परिवार के सदस्य एवं ब्रम्हकुमारीज बहने तथा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू सहित छात्राओं द्वारा सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार एवं योग किया गया । इस दौरान प्रोजेक्टर पर लाइव प्रसारण द्वारा योग संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन खेल शिक्षक रश्मि बाथरे, संजीव बरोदे एवं राजेश जैन ने किया । जिसमें राज्य स्तरीय योग प्रतिभा छात्राओं द्वारा आर्टिस्टिक योगा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य प्रमोद नरवरे ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान स्कुल से स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली गई। जो कन्या शाला से ताप्ती मंदिर पहुची जिसमें शामिल जनप्रतिनिधियों एवं विधार्थियों ने दौड लगाते हुए स्वदेशी अपनाओं का संदेश दिया। स्वदेशी संकल्प दौड़ में शिक्षिका गीता गायकवाड, शिक्षक आरके नानोटे द्वारा छात्राओं के बीच यात्रा में अनुशासन बनाए रखा । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं छात्राओं को अंकुरित आहार का वितरण किया गया।





