Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एक दिन के अंतराल से किया जाए जलप्रदाय,पार्षद, उपाध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा

By
On:

खबरवाणी

एक दिन के अंतराल से किया जाए जलप्रदाय,पार्षद, उपाध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा

मुलताई। नगरपालिका द्वारा नगर में चौथे दिन जलप्रदाय किया जा रहा है। नगर में जलप्रदाय का अंतराल कम कर एक दिन के अंतराल से जल प्रदाय करने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष शिव माहोरे और विवेकानंद वार्ड की पार्षद अंजली सुमित शिवहरे ने सोमवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन में बताया वर्तमान में नगरपालिका द्वारा दो दिन के अंतराल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इससे नागरिकों को पीने और दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लंबे अंतराल के कारण नगरवासियों को जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खासकर गर्मी में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है। ज्ञापन में बताया कि हरदोली फिल्टर प्लांट के पास नपा द्वारा 2 लाख लीटर क्षमता वाले सम्पवेल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस सम्पवेल के चालू होने से फिल्टर प्लांट की जल भंडारण क्षमता पर्याप्त हो गई है। इससे बिजली गुल होने पर भी पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहित रहने से नगर में नियमित जलापूर्ति संभव हो सकेगी।जिसके चलते नगर में जलप्रदाय का अंतराल घटाकर एक दिन के अंतराल से जल प्रदाय करने की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News