Shubman Gill Comeback Inning: भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होती। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर किए जाने के बाद गिल को लेकर काफी सवाल उठे, आलोचनाएं हुईं और सोशल मीडिया पर भी खूब बातें बनीं। लेकिन वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही शुभमन गिल ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया, जो सीधे आलोचकों के दिल तक जा पहुंचा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मिस करने के बाद शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में पहला वनडे खेला। यह मैच गिल के लिए बेहद खास रहा। टीम इंडिया को 301 रनों का टारगेट मिला था और रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। ऐसे में जिम्मेदारी गिल के कंधों पर आई और उन्होंने धैर्य के साथ पारी को संभाला।
धीमी शुरुआत, फिर दिखाया असली रंग
शुभमन गिल की शुरुआत काफी स्लो रही। एक समय वह 27 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन जैसे ही उनका हाथ खुला, उन्होंने अपने ट्रेडमार्क शॉट्स दिखाने शुरू कर दिए। गिल ने 71 गेंदों में 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। इस पारी ने दिखा दिया कि गिल बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।
आलोचकों पर सीधा वार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर होने के बाद कई लोगों ने शुभमन गिल की फॉर्म और यहां तक कि उनकी वनडे कप्तानी पर भी सवाल उठा दिए थे। कहा जा रहा था कि गिल इस जिम्मेदारी के लायक नहीं हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस पारी के साथ गिल ने साफ कर दिया कि मैदान में प्रदर्शन ही सबसे बड़ा जवाब होता है, न कि बातें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का शानदार रिकॉर्ड
अगर आंकड़ों की बात करें तो शुभमन गिल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त रहा है। साल 2019 से 2026 के बीच गिल ने कीवी टीम के खिलाफ 13 वनडे मैचों में 679 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 67.90 का है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का सर्वोच्च स्कोर 208 रन रहा है।
Read Also:Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, जनजीवन बेहाल
‘प्रिंस’ ने दिखाया क्यों है वो खास
शुभमन गिल की यह पारी सिर्फ एक अर्धशतक नहीं थी, बल्कि एक संदेश था—टीम से बाहर होना करियर का अंत नहीं होता। सही मौके पर सही प्रदर्शन ही असली पहचान बनाता है। गिल ने यह साफ कर दिया कि वह आलोचनाओं से डरने वाले नहीं, बल्कि उन्हें अपने खेल से चुप कराने वाले खिलाड़ी हैं।





