खबरवाणी
सीएमएचओ ने एक सुपरवाईजर, एक सीएचओ एवं दो एएनएम को दिए शोकाज नोटिस
सीएमएचओ ने किया मुलताई अस्पताल का निरीक्षण
मुलताई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाडे ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई का निरीक्षण कर सीएचओ, सेक्टर सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेकर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एएनसी पंजी, हाई रिस्क महिलाओं के उपचार एवं प्रबंधन की जानकारी ली। राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कम उपलब्धि पाए जाने पर सेक्टर सुपरवाइजर चंदोरा विनोद कुमार वामने, सीएचओ हतनापुर ज्योत्सना मालवीय,एएनए हतनापुर सरिता सरोदे,एएनएम सांडिया वच्छला कसारे को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण, रसोईया में खाने एवं पीएनसी वार्ड का निरीक्षण किया।पीएनसी वार्ड में नवजात शिशु की माता को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने आईपीडी में भर्ती मरीजों की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुये खंड चिकित्सा अधिकारी को आईपीडी बढाने के निर्देश दिये। उपस्थित समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों के शतप्रतिशत उपलब्धि पूर्ण करने की शपथ दिलवाई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय, डीसीएम, एमएण्डईओ, आरआई डाटा मैनेजर, सीएचओ, एएनएम एवं आशा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।





