खबरवाणी
मां ताप्ती जलरज शक्ति कलश की पूजा कर किया रवाना
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम नन्दबोई में 21 जनवर से 23 जनवरी 2026 तक ग्राम नंदबोही मे होने वाले पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से मां ताप्ती जल रज शक्ति कलश विधिविधान से पूजन कर ले जाया गया,इस शक्ति कलश को श्यामराव परिहार, अनिल परिहार के निवास ग्राम नंदबोही में स्थापित किया जाएगा।गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख ने बताया कि इस शक्ति कलश के सानिध्य में प्रतिदिन सामूहिक साधना गायत्री महामंत्र का जप आस पास के ग्रामों, बरखेड,जाम, डोब,भैंसादंड़ ,पिपरिया,
लेण्दागोंदी नंदबोही आदि ग्रामों के भाई बहनों के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सामूहिक साधना एवं प्रचार प्रसार आदि निरंतर किया जाएगा। इस आयोजन में अनिल कुमार परिहार ,विमला परिहार, श्याम राव बारस्कार ,रामराव साहू मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्री यादोराव निम्बालकर ,गणपति गायकवाड़, रामसिंह अदभुते,नामदेव चिल्हाटे संजू बरोदे अशोक कुमार परिहार , भजनलाल मालवी मोहिनी सूर्यवंशी निर्मला चौधरी जया बहन किरण बहन चौरेजी हिमांशु दीपांशु हनी रिचा ईशान हेमराज कुंभारे रामदास देशमुख सुरेश पठाडे वासुदेव धोटे ,दौलत ठाकरे नन्हूलाल खपरिये सुदामा पाटेकर ,परसराम चोपडे आदि सम्मिलित रहे।





