Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास संपन्न

By
On:

खबरवाणी

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास संपन्न

नरसिंहपुर। आगामी 12 जनवरी “राष्ट्रीय युवा दिवस” और स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी तारतम्य में आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका रोड़, ब्लॉक चीचली में विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार का भव्य पूर्वाभ्यास किया गया।
​योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में हुआ अभ्यास
​कार्यक्रम का संचालन और प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक दीपक कुमार चौबे द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की सभी 12 स्थितियों का क्रमबद्ध अभ्यास कराया और प्रत्येक मुद्रा से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
​प्रमुख बिंदु:-
​अनुशासन: विद्यार्थियों ने योग प्रशिक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे और अनुशासन के साथ अभ्यास में भाग लिया।
​जागरूकता: दीपक कुमार चौबे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल व्यायाम है, बल्कि यह सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है”

के संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

तैयारी: विद्यालय प्रबंधन द्वारा 12 जनवरी को होने वाले मुख्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
​इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। पूर्वाभ्यास का उद्देश्य मुख्य कार्यक्रम के दौरान त्रुटिहीन और लयबद्ध प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News