खबरवाणी
हाइवे पर दो बाइको में भिड़ंत, तीन युवक घायल
मुलताई।नेशनल हाईवे बैतूल रोड पर नगर के समीप दी बाइको में भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार टीन युवक घायल हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक युवक का पैर फैक्चर होने से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया है। बताया जाता है शनिवार दोपहर नगर के समीप बैतूल हाईवे पर बैतूल से घाटबिरोली की ओर जा रहे दो युवकों की बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए,जो कि हाईवे पर पड़े हुए थे,जिन्हें एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में राजेश करोची (35) निवासी ग्यारसपुर, जय प्रकाश यादव (40) निवासी बरसाली और दीपक देशमुख (35) निवासी मुलताई शामिल हैं।घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
दुर्घटना में जय प्रकाश यादव का पैर फ्रैक्चर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।
वहीं दीपक देशमुख के सिर में तथा राजेश करोची को मामूली चोटें आई हैं. जिनका उपचार जारी है।





