खबरवाणी
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पीछा कर पकड़ा गौवंश लेकर भाग रहा ट्रक, 27 गौवंश जप्त
मुलताई। नेशनल हाईवे बैतूल रोड पर ग्राम भिलाई के समीप शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय हिन्दू सेना गौवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे एक ट्रक का करीब 50 किमी पीछा कर पकड़ा, इस दौरान ट्रक का टायर भी फुट गया था, वरना ट्रक चालक वाहन लेकर भाग जाता। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया भोपाल निवासी आशीष दूबे ने सूचना दी की ट्रक क्रमांक आरजे 47 जीए 7975 में गौवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर कत्लखाने जा रहा है। सूचना मिलने पर वे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यों के साथ ट्रक का पीछा कर रहे थे,वहीं बजरंग दल मुलताई के कार्यकर्ताओ एवं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। ट्रक चालक रास्ते में स्थित करीब 7 चेकपोस्ट तोड़कर वाहन लेकर भाग रहा था. इस दौरान ग्राम भिलाई के समीप ट्रक का टायर फूटने से ट्रक बेकाबू होकर चढ़ गया। जिसे रोककर देखा तो ट्रक में गौवंश भरे हुए थे। सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पुलिस मौके पर पहुंची एवं ट्रक चालक को पकड़कर पूछताछ की तो ट्रक चालक ने बताया वह गौवंश महाराष्ट्र भरकर जा रहा था। पुलिस द्वारा मामले में गौवंश सहित ट्रक जप्त कर 27 गौवंश भयावाड़ी के पास ताप्ती गौशाला भिजवाया गया है। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है।





