देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। SBI ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिया है, जिससे अब तय सीमा से ज्यादा बार ATM इस्तेमाल करने पर जेब ढीली करनी पड़ेगी। बैंक का कहना है कि इंटरचेंज फीस बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। नए चार्ज 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुके हैं।
कब से लागू हुए SBI के नए ATM चार्ज
SBI की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नए ATM ट्रांजैक्शन चार्ज 1 दिसंबर 2025 से लागू हैं। यह बदलाव खासतौर पर उन सेविंग और सैलरी अकाउंट धारकों पर असर डालेगा, जो दूसरे बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बैंक ने साफ किया है कि फ्री ट्रांजैक्शन की मासिक सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब ATM से कैश निकालने पर कितना देना होगा
अब अगर आप फ्री लिमिट से ज्यादा बार ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपको हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये + GST चुकाने होंगे। पहले यह चार्ज 21 रुपये था। वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट के लिए अब 11 रुपये + GST देने होंगे, जो पहले 10 रुपये था। यानी हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
दूसरे बैंक ATM और SBI ATM की फ्री लिमिट
SBI सेविंग अकाउंट ग्राहक दूसरे बैंकों के ATM से हर महीने 5 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हैं। इसके अलावा SBI ने अपने ATM के लिए भी लिमिट तय कर दी है। अब SBI ATM से हर महीने कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, चाहे वह कैश विदड्रॉल हो या नॉन-फाइनेंशियल सर्विस। पहले SBI ATM पर यह सुविधा अनलिमिटेड थी।
किन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा असर
बैंक ने यह भी साफ किया है कि कुछ खास कैटेगरी के ग्राहकों पर इन बदलावों का असर नहीं पड़ेगा। SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट के लिए ATM चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा SBI डेबिट कार्ड धारकों के लिए SBI ATM पर पुराने चार्ज ही लागू रहेंगे। अच्छी बात यह है कि कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा फिलहाल अनलिमिटेड और फ्री रहेगी।
Read Also:Suzuki e-Access Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
ग्राहकों को क्या रखना चाहिए ध्यान
अगर आप बार-बार ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो बेहतर होगा कि महीने की फ्री लिमिट का ध्यान रखें। कोशिश करें कि कैश निकालने की प्लानिंग पहले से करें और छोटे-छोटे अमाउंट के लिए ATM न जाएं। डिजिटल पेमेंट और UPI का ज्यादा इस्तेमाल करके आप इन अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। SBI का यह फैसला ग्राहकों के लिए थोड़ा भारी जरूर है, लेकिन सही प्लानिंग से खर्च को कंट्रोल किया जा सकता है।





