Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold price: सोने चांदी के दामों में भारी उतार चढ़ाव एक हफ्ते में सोना सस्ता चांदी महंगी

By
On:

Gold price: पिछले एक हफ्ते में भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सोना और चांदी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद तेजी से नीचे आए और फिर हल्की रिकवरी दर्ज की। जनवरी 2026 के दूसरे हफ्ते में निवेशकों और आम खरीदारों के लिए यह हफ्ता काफी चौंकाने वाला रहा। आइए आसान और देसी भाषा में समझते हैं कि आखिर सोना और चांदी के दामों में क्या बदलाव आया और आगे क्या उम्मीद की जा सकती है।

एक हफ्ते में कहां पहुंचा सोने का भाव

जनवरी 4, 2026 को 24 कैरेट सोने की कीमत 140200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। हफ्ते की शुरुआत में ही सोना अपने ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन जैसे जैसे हफ्ता आगे बढ़ा, बाजार में दबाव बना और 10 जनवरी 2026 तक सोने का भाव घटकर 139150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी पूरे हफ्ते में सोना करीब 1050 रुपये सस्ता हो गया। इससे उन लोगों को राहत मिली जो गिरावट का इंतजार कर रहे थे।

चांदी ने दिखाया अलग ही तेवर

जहां सोने में गिरावट आई, वहीं चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया। 4 जनवरी को चांदी की कीमत 248000 रुपये प्रति किलो थी। हफ्ते के बीच में चांदी में जबरदस्त गिरावट भी देखी गई, लेकिन आखिर में तेजी लौट आई। 10 जनवरी तक चांदी का भाव बढ़कर 254500 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में चांदी करीब 6500 रुपये महंगी हो गई।

बाजार में क्यों मचा रोलर कोस्टर

इस उतार चढ़ाव के पीछे कई बड़े कारण रहे। सबसे पहला कारण रहा अमेरिका की सख्त टैरिफ नीति। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारी टैक्स लगाने की धमकियों से डॉलर मजबूत हुआ। जब डॉलर मजबूत होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दबाव में आ जाते हैं।

दूसरा बड़ा कारण चांदी में इंडेक्स रीबैलेंसिंग रहा। पिछले एक साल में चांदी ने करीब 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसी वजह से बड़े फंड्स ने मुनाफा काटा और अचानक बिकवाली बढ़ गई।

शादी सीजन बना सहारा

हफ्ते के बीच में जब दाम गिरे, तब देश में शादी का सीजन होने की वजह से जमकर खरीदारी हुई। खासकर सोने में निचले स्तर पर मांग बढ़ गई। इसी घरेलू मांग ने सोने और चांदी दोनों को और ज्यादा गिरने से रोक लिया और हफ्ते के अंत तक भाव संभल गए।

Read Also:Suzuki e-Access Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

आगे क्या रह सकता है भाव

जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक सोना और चांदी दोनों में उतार चढ़ाव बना रहेगा। सोना 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 42 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में घूम सकता है। वहीं चांदी 2 लाख 40 हजार से 2 लाख 60 हजार रुपये प्रति किलो के बीच रह सकती है। निवेश करने वालों के लिए सलाह यही है कि एक साथ बड़ी रकम न लगाएं, बल्कि गिरावट पर धीरे धीरे खरीदारी करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News