Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विराट कोहली नया साल शुरू होते ही बना सकते हैं एक और विराट रिकॉर्ड

By
On:

नया साल 2026 भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। वजह है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो साल के पहले ही मैच में एक और बड़ा इतिहास रच सकते हैं। जैसे जैसे विराट का करियर आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे रिकॉर्ड्स की लिस्ट भी लंबी होती जा रही है। इस बार उनके निशाने पर हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की नजर बड़े रिकॉर्ड पर

विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने से सिर्फ 94 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। अगर विराट आगामी वनडे सीरीज में यह कारनामा कर लेते हैं, तो वह कीवियों के खिलाफ भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड और विराट की चुनौती

सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 41 पारियों में 1750 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 46 से ज्यादा रहा और उन्होंने 5 शतक व 8 अर्धशतक जड़े। विराट कोहली अब तक 1657 रन बना चुके हैं और सिर्फ 94 रन बनाते ही वह इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। फैंस को 11 जनवरी को वडोदरा में होने वाले मुकाबले से बड़ी उम्मीदें हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉप भारतीय बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड शानदार रहा है। सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे नाम आते हैं। विराट का नाम पहले नंबर पर आना अब बस समय की बात लग रही है।

संगकारा और इंटरनेशनल रन का माइलस्टोन

सिर्फ सचिन ही नहीं, विराट कोहली की नजर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड पर भी है। विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 25 रन चाहिए। वहीं संगकारा को पीछे छोड़कर ऑल टाइम रन स्कोरर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए उन्हें केवल 42 रन बनाने हैं।

Read Also:Suzuki e-Access Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

फैंस की नजरें किंग कोहली पर टिकीं

विराट कोहली अब तक 556 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27975 रन बना चुके हैं। उनका औसत 52 से ज्यादा का है और वह 84 शतक और 145 अर्धशतक जड़ चुके हैं। नए साल के पहले ही मैच में अगर विराट ये रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह उनके शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास लिखेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News