खबरवाणी
चिखली खुर्द में नेता प्रतिपक्ष उमंग का स्वागत कर बताई समस्या
मुलताई।प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का ग्राम चिखली खुर्द में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा फुल मालाओ से स्वागत कर समस्या बताई। नेता प्रतिपक्ष मुलताई होते हुए सिवनी प्रवास पर जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष सिंगार को बताया कि बुकाखेड़ी बांध से क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में एसडीएम और कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि बुकाखेड़ी बांध से किसानों को पानी उपलब्ध कराने के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा।जिससे किसानो की समस्या से शासन को अवगत कराया जा सके।इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा, हर्षवर्धन धोटे, कृष्णा दवंडे सरपंच यादोराव बर्डे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





