Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Panatanjali News: बालों की सेहत के लिए आयुर्वेदिक समाधान

By
On:

Panatanjali News: आज के समय में धूल मिट्टी प्रदूषण गलत खानपान और तनाव की वजह से बालों की हालत काफी खराब हो रही है। कम उम्र में बाल झड़ना सफेद होना और रूखे बेजान दिखना आम समस्या बन गई है। ऐसे में अगर आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुके हैं और कोई देसी आयुर्वेदिक उपाय ढूंढ रहे हैं तो पतंजलि केश कांति मस्टर्ड आंवला हेयर ऑयल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह तेल बालों को जड़ों से मजबूती देने का काम करता है।

पतंजलि केश कांति मस्टर्ड आंवला तेल की खासियत

इस तेल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पूरी तरह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल या मिलावट नहीं की गई है। बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का यह तेल बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाता है और लंबे समय तक असर दिखाता है। नियमित इस्तेमाल से बालों में नई जान आ जाती है।

बालों की ग्रोथ और झड़ने की समस्या में असरदार

पतंजलि केश कांति मस्टर्ड आंवला हेयर ऑयल सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बाल झड़ने की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती है। जिन लोगों के बाल कमजोर होकर टूट रहे हैं उनके लिए यह तेल काफी फायदेमंद माना जाता है।

सफेद बाल और रूखेपन से दिलाए राहत

अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं या उनमें नमी की कमी है तो यह तेल इसमें भी मदद करता है। आंवला और सरसों के गुण बालों का नेचुरल रंग बनाए रखने में सहायक होते हैं। साथ ही यह तेल बालों को अंदर से मॉइस्चर देता है जिससे रूखापन और दोमुंहे बालों की परेशानी कम होती है।

किन आयुर्वेदिक तत्वों से बना है यह तेल

इस तेल में आंवला सरसों भृंगराज करी पत्ता नीम मेथी नारियल तेल और तिल का तेल शामिल है। ये सभी तत्व ओमेगा थ्री विटामिन सी और ई एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं। यही वजह है कि यह तेल बालों को मजबूत चमकदार और मुलायम बनाता है।

Read Also:Tata Punch Facelift की धमाकेदार एंट्री, 13 जनवरी को होगी लॉन्च

कैसे करें सही तरीके से इस्तेमाल

बेहतर परिणाम के लिए इस तेल को रोजाना या हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार सिर की त्वचा में हल्के हाथों से मालिश करें। रात में लगाने से यह जड़ों में अच्छे से समा जाता है। नियमित इस्तेमाल से कुछ ही समय में बालों की सेहत में साफ फर्क नजर आने लगता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News