Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lalu Prasad Yadav News:जमीन के बदले नौकरी केस में लालू यादव को बड़ा झटका

By
On:

Lalu Prasad Yadav News:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। चर्चित जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land For Job Scam) में अदालत ने लालू यादव समेत उनके परिवार के कई सदस्यों पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने साफ कहा कि इस मामले में CBI के पास मजबूत सबूत मौजूद हैं। अब इस केस में नियमित ट्रायल शुरू होगा।

कोर्ट का सख्त रुख, 40 आरोपियों पर चार्ज फ्रेम

CBI की विशेष अदालत ने इस मामले में कुल 40 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इनमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि प्रथम दृष्टया आरोप गंभीर हैं और सुनवाई आगे बढ़ाई जानी चाहिए। अब इस केस की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।

परिवार पर साजिश का आरोप, कोर्ट की कड़ी टिप्पणी

सुनवाई के दौरान अदालत ने बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में पूरा परिवार मिलकर साजिश करता नजर आता है। कोर्ट के मुताबिक, जमीन के बदले नौकरी देने का तरीका किसी संगठित गिरोह जैसा था। जज ने कहा कि परिवार ने एक तरह से क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया, इसलिए सभी पर ट्रायल चलाया जाना जरूरी है।

क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला

यह मामला उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियां देने के बदले लोगों से जमीन ली गई। ये जमीनें सीधे या परोक्ष रूप से लालू यादव के परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड कराई गईं। जांच एजेंसियों का दावा है कि यह पूरा खेल सरकारी पद का दुरुपयोग कर किया गया।

CBI और ED दोनों की जांच, गंभीर धाराओं में केस

इस घोटाले की जांच में CBI और ED दोनों एजेंसियां जुटी हैं। CBI ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया, जबकि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनाया। CBI की चार्जशीट में 103 आरोपियों के नाम थे, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है और कई को राहत मिल चुकी है। लालू यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय हुए हैं, जबकि अन्य पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराएं लगी हैं।

Read Also:OnePlus 15R की कीमत में जबरदस्त गिरावट, Amazon पर हजारों रुपये सस्ता हुआ प्रीमियम फोन

राजनीतिक हलकों में हलचल, बढ़ी मुश्किलें

कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। लालू परिवार के लिए यह फैसला एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ट्रायल आगे बढ़ेगा, इस केस का असर राजनीति और चुनावी समीकरणों पर भी साफ दिखाई दे सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News