खबरवाणी
कथा • रामचरितमानस के महत्व और श्रीराम जन्म का सचित्र वर्णन
आमला श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा में उमड़ी भक्तों की राजा दशरथ के अंगना तीनों भाइयों के साथ प्रभु ने लिया
जन्म के साथ हनुमान मंदिर परिसर में गूंजे प्रभु के नाम के जयकरे
आमला श्री राम प्रभात फेरी की वार्षिक वर्षगांठ पर ग्राम नांदपूर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा के तीसरे दिन व्यास पीठ कथा वाचक पंडित अनंत विभूषित हनुमंत द्वारा पीठाधीश जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी धीरेंद्राचार्य द्वारा जिसमें राजा दशरथ के घर में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म को लेकर विस्तृत कथा का वाचन किया गया जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्म के साथ लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के जन्म की कथा का वाचन किया गया भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म लेते हैं मंदिर परिसर में जयकारे के नारे गुजरने लगी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म लेते हैं आज की कथा का समापन हुआ कथा के चौथे दिन भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर विस्तृत कथा का वचन किया जाएगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ ग्राम के आसपास के ग्रामीण अंचलों से भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे भगवान राम के जन्म होते हैं हनुमान मंदिर परिसर भगवान जय श्री राम के नारे से गूंज उठा
कथा के तीसरे दिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ आसपास के ग्रामीणों की भक्तगण उपस्थित
हनुमान मंदिर में आयोजित श्री राम कथा की तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म की कथा खापा खतेड़ा मनोज रहड़वे,सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष धनु पटवारी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय नांदपूर के अध्यापक होरीलाल बोड़खाड़े, के के कंस्ट्रक्शन की संचालक योगेंद्र पवार , कृष्णा टिकारे एवं संजय पवार,सहित अन्य भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद हुए





