Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सारनी थाना क्षेत्र में सक्रिय गश्त से टूटा अपराध का इरादा

By
On:

खबरवाणी

अपराध होने के बाद नहीं, पहले ही सतर्क हुई पुलिस

सारनी थाना क्षेत्र में सक्रिय गश्त से टूटा अपराध का इरादा

खबरवाणी न्यूज़,रफीक

सारनी। यह जरूरी नहीं कि अपराध हो, फिर पुलिस उसे पकड़े और बाद में उसकी खबर अखबारों में छपे। असली और प्रभावी पुलिसिंग वही होती है, जिसमें अपराध होने से पहले ही अपराधी के इरादों पर अंकुश लग जाए। सारनी पुलिस थाना क्षेत्र में इन दिनों यही तस्वीर देखने को मिल रही है।
एसडीओपी शुश्री प्रियंका मैडम, टीआई जयपाल सर एवं पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी मनोज सर और स्टाप के आपसी तालमेल और निरंतर सक्रियता का परिणाम है कि क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। बीते दिनों में चोरी, मारपीट एवं सामाजिक अव्यवस्था से जुड़े मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
शाम ढलते ही दिन हो या रात, पुलिस की बोलेरो गाड़ियाँ सायरन और हैलोजन लाइट के साथ क्षेत्र में लगातार गश्त करती नजर आती हैं। पुलिस वाहन की मौजूदगी और सायरन की आवाज से ही असामाजिक तत्व सतर्क हो जाते हैं और अपराध की सोच वहीं दम तोड़ देती है। यही वजह है कि बिना किसी बड़ी घटना के ही क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी हुई है।
विशेषकर पाथाखेड़ा क्षेत्र, जो पहले चोरी और मारपीट की घटनाओं के लिए चर्चा में रहता था, वहां अब माहौल काफी बदला नजर आ रहा है। लगातार निगरानी और पुलिस की दबदबे वाली मौजूदगी से अपराध होने से पहले ही रुक जा रहे हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस की यह कार्यशैली सराहनीय है। लोगों ने माना कि जब पुलिस सड़क पर दिखती है, सुनाई देती है और समय पर सक्रिय रहती है, तो अपराध अपने आप कम हो जाते हैं। यही वास्तविक और प्रभावी पुलिस कार्रवाई का प्रमाण है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनता के सहयोग से यह सतत गश्त और सक्रिय अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके और नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News