Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पूर्व मंत्री सहित कांग्रेसियों ने फुका मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला,सौपा ज्ञापन

By
Last updated:

खबरवाणी

पूर्व मंत्री सहित कांग्रेसियों ने फुका मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला,सौपा ज्ञापन

मुलताई। इंदौर के भगीरथपूरा मे दूषित पानी पिलाने से हुई 17 लोगो की मौत और मंत्री कैलाश
विजयवर्गीय द्वारा घंटा जैसे अपशब्दों के प्रयोग सहित मनरेगा का नाम बदलने सहित स्थानीय समस्याओ को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के नेतृत्व में पूर्व विधायक डॉ पीआर बोड़खे,वरिष्ठ कांग्रेसी संजय यादव,कमल सोनी,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव के साथ सुमित शिवहरे,नितेश साहू, प्रहलाद सिंग परमार, राजरानी परिहार सहित सैकड़ो कांग्रेसियों ने नारेबाजी कर रैली निकाली तथा बसस्टैंड चौक पर मंत्री कैलाश विजय वर्गीय का पुतला फुका। जिसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव कहार को सौपा। कांग्रेसियों द्वारा सौपे ज्ञापन में इंदौर में जहरीला पानी पिलाने से हुई 17 मौते एवं घंटा जैसे अपशब्दों का प्रयोग करने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तुरंत बर्खास्त करने, मनरेगा को समाप्त कर जी रामजी योजना लागु करने पर विरोध जताते हुए मनरेगा को यथावत रखने, नगर में नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, नगरपालिका द्वारा बढ़ाया गया दूकान किराया एवं टैक्स वापस लेने, नगर में खोदी गई सड़को का पुन निर्माण करने,अमरावती जबलपुर रीवा एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस का स्टापेज़ मुलताई मे करने एवं पेसेंजर तथा दादाधाम एक्सप्रेस चालू करने, पीपीपी मोड अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाने, खराब फसलो का मुआवजा एवं फ़सल बीमा राशि देने, सव्ही फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर किए जाने, खाद की काला बाजारी पर तुरंत रोक लगाने, नगर में पार्किंग की व्यवस्था बनाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, पवित्र नगरी में सट्टा, जुआ, अवैध शराब बंद करने, नगर के सरकारी कालेज में एमएससी तथा एम काम की कक्षाए शुरू करने, अंतिम छोर के किसानो को सिचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने, क्षेत्र के ग्रामो में बंद ट्रांसफार्मरो को सुधारकर नियमित रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News