Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 18 Pro Max को लेकर बड़ा खुलासा, DSLR जैसा कैमरा और जबरदस्त बैटरी, जानिए क्या होगा खास

By
On:

iPhone 18 Pro Max: Apple के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को लेकर बाजार में जबरदस्त चर्चा है। लॉन्च में अभी समय है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स ने पहले ही Apple फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं। कहा जा रहा है कि इस बार iPhone 18 Pro Max कैमरा, बैटरी और डिजाइन के मामले में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है।

नया A20 Pro चिपसेट देगा रॉकेट जैसी स्पीड

लीक्स के मुताबिक iPhone 18 Pro सीरीज में Apple का नया A20 Pro चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर TSMC की 2nm टेक्नोलॉजी पर बनेगा, जिससे फोन की परफॉर्मेंस करीब 15 प्रतिशत तक तेज और पावर एफिशिएंसी लगभग 30 प्रतिशत बेहतर हो सकती है। इसका फायदा सीधे Apple Intelligence और ऑन डिवाइस AI फीचर्स में देखने को मिलेगा। मतलब फोन और ज्यादा स्मार्ट और फुर्तीला होगा।

बैटरी में होगा अब तक का सबसे बड़ा उछाल

iPhone 18 Pro Max में करीब 5100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। अगर यह सच हुआ, तो यह अब तक का सबसे पावरफुल iPhone बैटरी बैकअप देगा। हालांकि बड़ी बैटरी के कारण फोन का वजन थोड़ा बढ़ सकता है और यह करीब 240 ग्राम तक पहुंच सकता है। लेकिन देसी यूजर्स के लिए ज्यादा बैटरी मतलब ज्यादा सुकून।

कैमरा में DSLR जैसा एहसास

कैमरा सेक्शन में Apple बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 18 Pro Max में मैकेनिकल आइरिस मिल सकता है, जिससे जरूरत के हिसाब से अपर्चर बदला जा सकेगा। इससे फोटो क्वालिटी और बोकेह इफेक्ट DSLR जैसा हो सकता है। इसके अलावा Samsung का नया थ्री लेयर स्टैक्ड सेंसर मिलने की भी चर्चा है, जिससे लो लाइट फोटोग्राफी और ज्यादा दमदार होगी। फ्रंट में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

डिस्प्ले और कनेक्टिविटी में क्या नया

डिस्प्ले साइज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। iPhone 18 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात यह है कि Face ID को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे Dynamic Island और छोटा हो जाएगा। साथ ही Apple का नया C2 मॉडेम mmWave 5G के साथ बेहतर नेटवर्क स्पीड देगा।

Read Also:Hepatitis A Symptoms: केरल में तेजी से फैल रहा है हेपेटाइटिस A, जानिए कैसे फैलता है ये बीमारी, क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

डिजाइन, रंग और लॉन्च डेट

डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव नहीं, बल्कि रिफाइंड लुक देखने को मिलेगा। पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा, लेकिन फिनिश और रंगों में नयापन हो सकता है। Deep Purple, Burgundy जैसे नए प्रीमियम कलर ऑप्शन आ सकते हैं। लॉन्च सितंबर 2026 में होने की उम्मीद है और कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की जा सकती।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News