RCB : भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी NADA ने कई दिग्गज क्रिकेटरों को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल किया है। इसमें टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व कप्तान, स्टार बल्लेबाज और नामी ऑलराउंडर तक शामिल हैं। इसके साथ ही एक घरेलू क्रिकेटर के डोप टेस्ट में फेल होने से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।
NADA की वॉचलिस्ट में कौन-कौन शामिल
NADA की इस नई लिस्ट में कुल 14 क्रिकेटरों के नाम हैं। इसमें टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर संजू सैमसन भी इस लिस्ट में रखे गए हैं।
महिला क्रिकेटरों पर भी कड़ी नजर
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को भी NADA के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में शामिल किया गया है। इनके साथ दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर जैसे नाम भी लिस्ट में बने हुए हैं। इसका मतलब साफ है कि अब महिला क्रिकेट में भी डोपिंग को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है।
टेस्टिंग क्यों बढ़ाई गई
डोपिंग टेस्ट बढ़ाने की सबसे बड़ी वजह आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स हैं। इसके अलावा क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल किए जाने की भी चर्चा चल रही है। ऐसे में BCCI और भारत सरकार चाहती है कि खिलाड़ी पहले से ही सख्त नियमों के दायरे में रहें। RTP में शामिल खिलाड़ियों को हर दिन अपनी लोकेशन बतानी होती है, चूक होने पर कार्रवाई तय है।
अन्य खेलों के दिग्गज भी लिस्ट में
क्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स, हॉकी और कुश्ती के कई बड़े नाम भी NADA की लिस्ट में हैं। नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, अविनाश साबले, ज्योति याराजी जैसे एथलीट शामिल हैं। हॉकी में मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और महिला टीम की कप्तान सलीमा टेटे भी इस दायरे में आती हैं।
RCB से जुड़ा गेंदबाज डोप टेस्ट में फेल
इस बीच उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजन कुमार डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। उनके सैंपल में प्रतिबंधित स्टेरॉयड पाए गए, जिसके बाद NADA ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। राजन आईपीएल में RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्हें कभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। यह मामला भारतीय क्रिकेट में डोपिंग को लेकर एक बड़ा अलार्म माना जा रहा है।





