खबरवाणी
युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
घोड़ाडोंगरी : रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र में युवती के साथ गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे प्रकरण का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी
(1) शंभू नवडे पिता सिरज नवडे उम्र 24 वर्ष,
(2) पंकज पिता चेनी उइके उम्र 28 वर्ष,
(3) रावत पिता गुलाब सिंह उइके उम्र 23 वर्ष,
तीनों निवासी ग्राम भातोड़ी, थाना चौपना, के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/26, धारा 70(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरोपी युवक पिछले दो माह से युवती के संपर्क में था। घटना के दिन युवक युवती को घर से यह कहकर ले गया कि वे घूमने चलेंगे। इसके बाद उसे रातामाटी की ओर ले जाकर उसके साथ गलत कृत्य किया गया। आरोप है कि बाद में उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी युवक युवती को साथ ले जाने से मना कर दिया था । युवती स्वयं किसी तरह घर लौट ती थी, तो उसे डर था कि घर पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की जाएगी। इसी भय के कारण युवती ने पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया है।
इस पूरे मामले का सफल खुलासा थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ,चौकी प्रभारी आम्रपाली दहाट, एसआई परतेती, हेड कांस्टेबल रमेश टेकाम, सचिन पाटिल, देवेंद्र प्रजापति, नरेंद्र एवं विनीत चौधरी महिला आरक्षक प्रीति भारती की टीम द्वारा किया गया।





