खबरवाणी
हाईवे पर चलते लहसुन से भरे ट्रक में लगी आग,ड्राइवर ने नीचे उतरकर बचाई अपनी जान
मुलताई।नेशनल हाईवे नागपुर रोड पर खम्बारा घाट में शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1:40 बजे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। बताया जाता है रविवार को आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 6154 का चालक इंदौर से ट्रक में लहसुन भरकर उड़ीसा जा रहा था। इस दौरान नागपुर हाईवे पर मुलताई के आगे खम्बारा घाट में अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका मुलताई से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। आग बुझाने में फायर कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार एवं सुमित पूरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।बताया जाता है शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लगी होंगी,वहीं ट्रक में से ज्यादातर लहसुन भी उतार लिया गया था। जिससे कम नुकसान होना बताया जाता है।





