Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आठनेर रोड पर वायगांव में पोहर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए किया चक्काजाम

By
On:

खबरवाणी

आठनेर रोड पर वायगांव में पोहर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए किया चक्काजाम

मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहनगांव के घर पोहर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पोहर के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मुलताई आठनेर मार्ग पर वायगांव में सड़क पर खड़ा होकर चक्काजाम कर दिया। अधिकारियो को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मार्ग चालु करवाया गया। पोहर के ग्रामीणों ने बताया प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम पंचायत सहनगांव के ग्राम पोहर तक पहुंचने के लिए किसी भी ओर से व्यवस्थित मार्ग नहीं है जिससे ग्राम वासियों को मुख्य मार्ग तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन चालक कई बार दुर्घटना के शिकार हो गए शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि से गुहार लगा चुके है, लेकिन आज तक मार्ग नहीं बन पाया यहां तक की 2022 में पंचायत चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके थे मगर अधिकारियों द्वारा तीन माह में मार्ग निर्माण का आश्वासन देने पर चुनाव में अपना मत का प्रयोग कर चुके थे फिर भी आज तक कार्य चालू नहीं हो पाया।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मुलताई आठनेर मुख्य मार्ग पर ग्राम वायगाव में चक्का जाम कर दिया जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। जानकारी मिलने पर आठनेर थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर,एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी एवं पुलिस बल सहित तहसीलदार यशवंत सिंह गिन्नारे, पट्टन सीईओ मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाइश दी। लेकिन ग्रामीण नहीं माने दोपहर 3 बजे एसडीएम राजीव कहार एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को बताया ग्राम वायगांव से पोहर तक डामरीकरण सड़क व पुल पुलिया बनाने की स्वीकृति 11 जुलाई 2025 को मिल चुकी है। यह मार्ग पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनना था, लेकिन अब यह मुख्यमंत्री मंजरा टोला सड़क योजना के अनुसार बनाई जाएगी। डीपीआर और टेंडर निकलवा कर जल्द से जल्द कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी।आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम व धरना समाप्त किया।इस दौरान ग्राम पोहर के राजू नरवरे प्रवीण गिडोड़े अजाबराव अमरूते, बलिराम झपाटए,मुन्ना चौरे राधेश्याम नरवरे लता नरवरे पुष्पा नरवरे ,हेमलता नरवरे दीपक नरवरे सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News