मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। इस पूरे घोटाले में एक एडवर्टाइजिंग कंपनी के तीन कर्मचारियों की भूमिका सामने आई है, जिन पर कंपनी से ही करीब 1.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
कैसे सामने आया सेलिब्रिटी नामों से जुड़ा घोटाला
पुलिस के मुताबिक, अंधेरी स्थित एक मीडिया और एडवर्टाइजिंग एजेंसी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने फर्जी प्रोजेक्ट दिखाकर कंपनी से मोटी रकम निकलवा ली। इन प्रोजेक्ट्स को केएल राहुल, अथिया शेट्टी और अरशद वारसी से जुड़ा बताया गया, जबकि हकीकत में ऐसा कोई काम हुआ ही नहीं था।
फर्जी बिल, साइन और ईमेल से किया गया खेल
एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने मशहूर सितारों के नाम पर नकली इनवॉइस बनाए और भुगतान को मंजूरी दिलाने के लिए फर्जी दस्तखत तक कर दिए। इतना ही नहीं, अरशद वारसी के नाम से एक नकली ईमेल आईडी भी बनाई गई, ताकि क्लाइंट्स और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों को भरोसे में लिया जा सके।
कौन हैं आरोपी और क्या हैं आरोप
इस मामले में जिन तीन लोगों के नाम सामने आए हैं, वे हैं रिशभ सुरेखा, यश नागरकोटी और आशय शास्त्री। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।
ऐसे खुला पूरा फर्जीवाड़ा
पुलिस के अनुसार, रिशभ सुरेखा जुलाई 2023 में कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर शामिल हुई थीं। वह इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट संभाल रही थीं। आरोप है कि उन्होंने पहले इलाज के नाम पर 15 लाख रुपये का ब्याज मुक्त एडवांस लिया। इसके बाद फर्जी प्रोजेक्ट्स के जरिए कंपनी से लगातार पैसे निकलवाए गए।
Read Also:Ration Card e-KYC जरूरी: बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगा राशन, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन सबसे आसान तरीका
कंपनी को कैसे लगा करोड़ों का चूना
जांच में सामने आया कि फर्जी बिलों के जरिए 52 लाख रुपये से ज्यादा की रकम सीधे सुरेखा के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। साथ ही, कंपनी की आधिकारिक ईमेल आईडी का गलत इस्तेमाल कर बड़े-बड़े ब्रांड्स और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसियों से संपर्क किया गया।





