Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

क्या मार्च 2026 से बंद हो जाएंगे ₹500 के नोट? सरकार ने बताई पूरी सच्चाई

By
On:

सोशल मीडिया के जमाने में अफवाहें आग की तरह फैलती हैं। कब कोई अधूरी बात “बड़ी खबर” बन जाए, पता ही नहीं चलता। इन दिनों भी ऐसा ही एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि मार्च 2026 से भारतीय रिजर्व बैंक ₹500 के नोट बंद करने वाला है और एटीएम से भी ये नोट निकलना बंद हो जाएंगे। इस खबर ने लोगों में डर और कन्फ्यूजन पैदा कर दी है। आइए जानते हैं इस वायरल दावे के पीछे की पूरी सच्चाई।

वायरल मैसेज में क्या कहा जा रहा है

सोशल मीडिया पर फैल रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 के बाद धीरे धीरे ₹500 के नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। कुछ पोस्ट्स में यह भी लिखा है कि एटीएम से ₹500 के नोट निकलना पूरी तरह बंद हो जाएगा। 2016 की नोटबंदी की यादें ताजा होने की वजह से लोग घबरा गए और इस मैसेज को धड़ल्ले से शेयर करने लगे।

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी ने खोली पोल

जब यह अफवाह ज्यादा फैलने लगी, तब सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी को सामने आना पड़ा। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने साफ शब्दों में कहा कि ₹500 के नोट को लेकर फैल रही सभी खबरें पूरी तरह फर्जी और भ्रामक हैं। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि आरबीआई ने ₹500 के नोट बंद करने या एटीएम से उनकी निकासी रोकने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। ₹500 का नोट पूरी तरह वैध है और पहले की तरह चलता रहेगा।

एटीएम और ₹500 के नोट की सच्चाई

हकीकत यह है कि देश के ज्यादातर एटीएम से ₹500 के नोट ही निकलते हैं। इसकी वजह यह है कि लोग एक बार में ज्यादा रकम आसानी से निकाल सकें। अगर ₹500 के नोट एटीएम से हटा दिए जाएं, तो कैश निकालने में भारी परेशानी हो सकती है। फिलहाल सरकार या आरबीआई की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे ₹500 के नोट बंद किए जाएं।

पहले भी फैल चुकी हैं ऐसी अफवाहें

यह पहली बार नहीं है जब ₹500 के नोट को लेकर अफवाह फैली हो। इससे पहले जून 2025 और अगस्त 2025 में भी ऐसे ही दावे सामने आए थे, जिन्हें सरकार ने गलत बताया था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में भी साफ किया था कि ₹500 के नोट की सप्लाई बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Read Also:

लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

ऐसी खबरों पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। किसी भी बड़े फैसले की जानकारी हमेशा आरबीआई या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट और भरोसेमंद न्यूज सोर्स से ही मिलती है। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को बिना जांचे आगे बढ़ाना सही नहीं है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News