Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चिचोली परिक्षेत्र के खामापुर वृत्त अंतर्गत जाफरीमऊ में अवैध कटाई के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई

By
On:

खबरवाणी

चिचोली परिक्षेत्र के खामापुर वृत्त अंतर्गत जाफरीमऊ में अवैध कटाई के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई

पश्चिम बैतूल:- वन संरक्षक (CF) बैतूल वृत्त, सुश्री बासु कनौजिया के कुशल मार्ग दर्शन एवं वनमंडलाधिकारी (DFO) पश्चिम बैतूल, श्री एल.के. वासनिक के निर्देशन में चिचोली परिक्षेत्र के खामापुर वृत्त अंतर्गत जाफरीमऊ में अवैध कटाई के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 दिसंबर की रात्रि में तस्करों द्वारा जाफरीमऊ के वन क्षेत्र में चार सागौन के वृक्षों को अवैध रूप से काट दिया गया था।

वन विभाग के रात्रि उड़नदस्ते (उड़नदस्ता दल) द्वारा की जा रही सघन रात्रि गश्त के कारण अपराधी कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को मौके से ले जाने में असफल रहे। गश्त के दौरान वन विभाग के गश्ती दल के द्वारा घटना स्थल के समीप एक संदिग्ध अल्टो वाहन को रोका गया जहाँ उनके द्वारा अन्य काम से वहाँ होना बताया गया । घटना के पश्चात आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूला । इसमें मुख्य आरोपी की पहचान अर्जुन यादव, पिता मस्तराम यादव, निवासी ग्राम डोल के रूप में हुई है।

वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भारतीय वन अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अपराध में शामिल उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा सके। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या आरोपी पूर्व में भी किसी वन या वन्यजीव संबंधी अपराधों में संलिप्त रहा है।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन और वन्यजीव अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ (शून्य सहनशीलता) की नीति अपनाई जाएगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News