खबरवाणी
नए वर्ष 2026 पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ा जनसमूह
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी:- नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं का विभिन्न धार्मिक स्थलों की ओर आना-जाना लगातार जारी रहा। नए साल का स्वागत लोगों ने पूजा-अर्चना, दर्शन और भंडारे के साथ किया।
मठारदेव मंदिर में प्रातः काल से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर बाबा मठारदेव के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में वैष्णवी दुर्गा मंच, वार्ड क्रमांक चार सारनी के तत्वावधान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया।
वहीं राम मंदिर पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस मौके पर परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विशेष रूप से जंगल क्षेत्र में लाक्खा बंजारा मंदिर, तवा डेम स्थित दरगाह पर भी भारी भीड़ देखने को मिली, जहां लोगों ने प्रकृति के बीच आस्था के साथ नया साल मनाया।
नववर्ष के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। रात्रि के समय थाना प्रभारी जयपाल इवनाती एसडीओपी प्रियंका करचाम तथा पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी मनोज उसके के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया गया। पुलिस दल द्वारा लगातार गश्त कर कानून-व्यवस्था पर नजर रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
नववर्ष के आगमन और विदाई के इस उल्लासपूर्ण माहौल का नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया। आस्था, सुरक्षा और सौहार्द के बीच मनाया गया यह नववर्ष क्षेत्रवासियों के लिए यादगार बना।





