नए साल का जश्न स्विट्ज़रलैंड में मातम में बदल गया, जब एक मशहूर स्की रिज़ॉर्ट शहर में बार में हुए भीषण धमाके और आग ने कई जिंदगियां छीन लीं। इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। आइए जानते हैं क्या यह आतंकी हमला था या कोई बड़ा हादसा, और अब तक जांच में क्या सामने आया है।
नए साल की रात कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना शहर में स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन बार एंड लाउंज’ में नए साल की पार्टी चल रही थी। स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे अचानक बार में जोरदार धमाका हुआ, जिसके तुरंत बाद आग भड़क उठी। चंद मिनटों में ही पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। अंदर मौजूद लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
क्या यह आतंकी हमला था? पुलिस का बड़ा खुलासा
हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि क्या यह कोई आतंकी साजिश थी। स्विस पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद साफ कर दिया है कि यह आतंकी हमला नहीं, बल्कि एक हादसा था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अभी तक किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि या साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह तकनीकी या सुरक्षा चूक मानी जा रही है।
बार के अंदर का मंजर था बेहद खौफनाक
स्थानीय मीडिया और चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त बार के अंदर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। ज्यादातर विदेशी पर्यटक थे, जो स्की सीजन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यहां आए थे। धमाके के बाद लोग चीखते-चिल्लाते बाहर भागने लगे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए। डॉक्टरों और दमकल कर्मियों ने मौके को “भयावह” बताया।
अब तक कितने लोगों की गई जान, कितने घायल
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत नाजुक है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में अलग-अलग देशों के नागरिक शामिल हैं, जिससे यह हादसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।
Read Also:नए साल का तोहफा! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट घोषित, जानिए कहां से कहां चलेगी
जांच जारी, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी और क्या सुरक्षा नियमों का सही से पालन किया गया था या नहीं। इस हादसे के बाद स्विट्ज़रलैंड समेत पूरे यूरोप में नाइटलाइफ और पब्लिक वेन्यू की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।





