Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वीर बाल दिवस व अटल सेवा सप्ताह के अंतर्गत लवकुश विद्यापीठ मे हुए विविध आयोजन

By
On:

खबरवाणी

वीर बाल दिवस व अटल सेवा सप्ताह के अंतर्गत लवकुश विद्यापीठ मे हुए विविध आयोजन

नरसिंहपुर । नगर के मध्य स्थित प्रतिष्ठित लवकुश विद्यापीठ में वीर बाल दिवस व अटल सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पं. रामस्नेही पाठक जी ने बच्चों को वीर बालकों की शहादत के बारे में बताते हुए देश के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने व्यक्तित्व व कार्यक्षमता विकास पर प्रोत्साहित करते हुए जीवन मे अच्छी-बुरी आदतों का महत्व समझाया ।
विशिष्ट अतिथि सुदर्शन वैद्य (अध्यक्ष, विनायक व्यायामशाला समिति) ने स्वच्छता, सामाजिक सरोकारिता व समरसता व महत्व बताया ।
विनीत नेमा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराते हुए उनके विचारों को अपनाने का आव्हान किया गया ।
श्रीमती संध्या कोठारी पूर्व न.प. अध्यक्ष ने समय प्रबंधन का महत्व व इं. निशा सोनी (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा) ने नशा मुक्ति पर अपनी बात रखी ।

बाक्स,,,,
इनकी रही उपस्थिति –
कार्यक्रम में श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती सोनू सोनी जी, अर्जुन मेहरा, भूपेंद्र कौरव, विवेक मेहरा, शिवानी राकेशिया, श्रीमती दीक्षा श्रीवास्तव, प्रियांशी, श्रीमती नफीसा सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राए आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शाला की सह-संचालिका ओशी कुशवाहा एवं आभार श्रीमती सविता कुशवाहा द्वारा व्यक्त किया गया किया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News