Gold Rate Today: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में हलचल देखने को मिली है। साल के पहले ही दिन सोने के दाम में बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट आई। निवेशकों और आम खरीदारों दोनों की नजर आज के गोल्ड और सिल्वर रेट पर टिकी हुई है। आइए आसान देसी हिंदी में समझते हैं आज का पूरा हाल।
नए साल पर सोने ने दिखाई चमक
गुरुवार, 1 जनवरी 2026 को MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिली। दोपहर करीब 4 बजे तक सोना 0.25 फीसदी यानी 332 रुपये चढ़ गया। इसके बाद सोने का भाव 1,35,779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि यह तेजी उम्मीद से थोड़ी कम रही, लेकिन साल की शुरुआत सोने ने मजबूती के साथ की है।
चांदी की कीमतों में आई नरमी
जहां सोना चमका, वहीं चांदी का मूड थोड़ा ठंडा नजर आया। MCX पर मार्च फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में चांदी के दाम 376 रुपये गिर गए। इसके बाद चांदी की कीमत 2,35,325 रुपये प्रति किलो रह गई। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में चांदी 2.50 लाख रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी, ऐसे में यह गिरावट मुनाफावसूली का असर मानी जा रही है।
बड़े शहरों में आज के सोने के रेट
देश के बड़े शहरों में आज सोने के दाम कुछ इस तरह रहे।
मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,35,700 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,440 रुपये और 22 कैरेट का 1,24,153 रुपये है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,36,070 रुपये और 22 कैरेट 1,24,731 रुपये पर पहुंच गया है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,35,490 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,199 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि हालिया उछाल के बाद चांदी में थोड़ा बुलबुले जैसा माहौल बन गया है, इसलिए इसमें निवेश सोच-समझकर करना चाहिए। वहीं सोना अब भी सुरक्षित निवेश का मजबूत विकल्प बना हुआ है। महंगाई, डॉलर की कमजोरी और वैश्विक तनाव जैसे कारण सोने को सहारा दे रहे हैं।
Read Also:नए साल का तोहफा! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट घोषित, जानिए कहां से कहां चलेगी
2026 में सोना-चांदी का भविष्य
2026 में सोने की चाल काफी हद तक सेंट्रल बैंकों की खरीद पर निर्भर करेगी। अगर गोल्ड रिजर्व बढ़ता रहा तो दाम ऊंचे बने रह सकते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि किसी भी करेक्शन के बाद भी सोना लंबी अवधि में मजबूत रहेगा। ऐसे में नए साल की शुरुआत में सोने-चांदी के दाम जानना हर निवेशक और खरीदार के लिए बेहद जरूरी हो गया है।




