Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mint Plant Care: पुदीने का पौधा हो रहा है काला? रोज पानी देने के बाद भी पत्ते सूख रहे हैं? तुरंत अपनाएं ये देसी गार्डनिंग टिप्स

By
On:

Mint Plant Care: घर में लगाया हुआ पुदीने का पौधा शुरुआत में खूब हरा-भरा दिखता है, लेकिन थोड़े ही समय बाद उसके पत्ते काले पड़ने लगते हैं, सूख जाते हैं और पूरा पौधा मुरझा जाता है। कई लोग रोज़ पानी देते हैं, फिर भी पौधा बच नहीं पाता। असल में पुदीने के काले होने की वजह सिर्फ पानी की कमी नहीं, बल्कि देखभाल में हुई कुछ छोटी-छोटी गलतियां होती हैं। अगर समय रहते इन्हें सुधार लिया जाए, तो पुदीना फिर से जानदार और हरा हो सकता है।

ज्यादा पानी देना सबसे बड़ी गलती

पुदीने को नमी पसंद होती है, लेकिन हद से ज्यादा पानी इसके लिए ज़हर बन जाता है। रोज़-रोज़ पानी देने से मिट्टी में पानी भर जाता है और जड़ें सड़ने लगती हैं। इसका असर सबसे पहले पत्तों पर दिखता है, जो काले और नरम हो जाते हैं। ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की नम रहे, गीली-चिपचिपी नहीं। पानी तभी दें जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे।

गमले की मिट्टी और ड्रेनेज पर दें ध्यान

अगर गमले में पानी निकलने का रास्ता नहीं है, तो पुदीने का बचना मुश्किल है। भारी और सख्त मिट्टी में पानी रुक जाता है, जिससे फंगस लग जाती है। पुदीने के लिए भुरभुरी मिट्टी सबसे अच्छी होती है। मिट्टी में थोड़ी रेत और गोबर की खाद मिलाएं और गमले के नीचे छेद ज़रूर रखें ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके।

धूप का सही संतुलन जरूरी

पुदीने को न बहुत तेज़ धूप चाहिए और न ही पूरी छांव। अगर दिनभर तेज धूप पड़ती है, तो पत्ते झुलसकर सूख सकते हैं। वहीं, बिल्कुल धूप न मिले तो पौधा कमजोर हो जाता है। कोशिश करें कि पुदीने को दिन में करीब 3–4 घंटे हल्की धूप मिले, जैसे सुबह की धूप सबसे बेहतर रहती है।

फंगस और कीड़े भी बनते हैं वजह

पत्तों का काला होना कई बार फंगल इंफेक्शन की निशानी भी होता है। नमी ज्यादा होने पर फंगस तेजी से फैलती है। इससे बचाव के लिए हफ्ते में एक बार नीम तेल का हल्का छिड़काव करें। अगर पत्तों पर कीड़े दिखें तो तुरंत खराब पत्तियां तोड़कर हटा दें, वरना पूरी पौध खराब हो सकती है।

Read Also:नए साल का तोहफा! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट घोषित, जानिए कहां से कहां चलेगी

सही कटाई और खाद से आएगी जान

पुदीने को समय-समय पर काटते रहना बहुत जरूरी है। ऊपर से नई कोपलें काटने से पौधा और घना होता है। साथ ही हर 15 दिन में गोबर की सड़ी खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें। इससे मिट्टी में पोषण बना रहेगा और पत्ते हरे-चमकदार रहेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News