Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Plant Vastu Tips: मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ माना जाता है ये पौधा, लगाते ही भरने लगती है खाली जेब

By
On:

Plant Vastu Tips: घर में पौधे लगाना आजकल सिर्फ सजावट का हिस्सा नहीं रहा। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और धन वृद्धि लेकर आते हैं। आमतौर पर लोग मनी प्लांट लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पौधा भी है, जिसे मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ माना जाता है? हम बात कर रहे हैं क्रैसुला प्लांट, जिसे जेड प्लांट या जेड ट्री भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह पौधा खाली जेब को भी भरने की ताकत रखता है।

क्रैसुला प्लांट क्यों माना जाता है खास

वास्तु शास्त्र और चाइनीज फेंगशुई के अनुसार क्रैसुला प्लांट को धन और तरक्की का प्रतीक माना जाता है। इसकी मोटी, गोल और हरी पत्तियां सिक्कों जैसी दिखती हैं, इसलिए इसे धन आकर्षित करने वाला पौधा कहा जाता है। माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और आय के नए रास्ते खुलते हैं।

आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मददगार

अगर बार-बार पैसों की तंगी बनी रहती है या मेहनत के बावजूद बचत नहीं हो पा रही है, तो क्रैसुला प्लांट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जिससे धन का प्रवाह बना रहता है। कहा जाता है कि इस पौधे की मौजूदगी से अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण आता है और धन घर में टिकने लगता है।

नौकरी और बिजनेस में तरक्की

क्रैसुला प्लांट सिर्फ पैसों के लिए ही नहीं, बल्कि नौकरी और व्यापार में भी उन्नति दिलाने वाला माना जाता है। वास्तु के अनुसार यह पौधा ऊर्जा संतुलन बनाए रखता है और सही फैसले लेने में मदद करता है। खासतौर पर व्यापार करने वालों के लिए यह पौधा बहुत शुभ माना जाता है। दुकान, ऑफिस या घर में इसे रखने से मुनाफा बढ़ने की मान्यता है।

क्रैसुला प्लांट कहां और कैसे रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रैसुला प्लांट को घर के मुख्य द्वार के दाईं ओर रखना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और धन के योग मजबूत होते हैं। इसे नीले या सफेद रंग के गमले में लगाना और भी शुभ माना जाता है। ध्यान रखें कि पौधे के आसपास गंदगी न हो और समय-समय पर हल्का पानी देते रहें।

Read Also:सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा का गायत्री परिवार ने किया सम्मान

कम देखभाल, बड़ा फायदा

क्रैसुला प्लांट की सबसे खास बात यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। न ज्यादा पानी चाहिए, न ज्यादा मेहनत। थोड़ी धूप और साफ-सफाई से यह पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहता है। मान्यता है कि यह छोटा सा पौधा घर की नकारात्मकता दूर कर सुख, शांति और समृद्धि बढ़ाता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News